इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
उपचुनाव : पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर एक्शन, हुई एफआईआर@drnarottammisra @ChouhanShivraj @KailashOnline @VishvasSarang @KamalPatelBJP @BJP4MP @INCMP @pcsharmainc @jitupatwari #MadhyaPradesh #ByElection https://t.co/pvBqA5rX3a pic.twitter.com/ePFPmfuwiA
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 25, 2020
दरअसल, 20 अक्टूबर को ग्राम पिवडाय में कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर बग़ैर अनुमति के चुनाव प्रचार में वाहनों के उपयोग किये जाने पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन पाया गया था। रिटर्निंग अधिकारी मंडलोई द्वारा 24 घंटे के भीतर जवाब माँगा गया था। संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर पर्यवेक्षक की शिकायत पर खुडैल थाने में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, इंदौर के चुनावी रण में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पूर्व मंत्री अक्सर अपने भाषणों में एफआईआर का जिक्र करते है और अब उन पर एक और एफआईआर दर्ज हो गई है।