कोलकाता से सूरत जा रही फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के बाद राजाभोज एयरपोर्ट पर उतारा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) पर रविवार दोपहर को इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट की इमरजेंसी लेंडिंग (emergency Landing) कराई गई| यह फ्लाइट कोलकाता से सूरत जा रही थी| बताया जा रहा है विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद इसे भोपाल एयरपोर्ट पर उतारा गया| सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर रवाना कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह इंडिगो के विमान ने कोलकाता से सूरत के लिए उड़ान भरी। लेकिन कुछ देर बाद उड़ान के दौरान पायलट को अचानक तकनीकी खराबी महसूस हुई। विमान के इंजन से आवाज आने के बाद पायलट ने भोपाल एयर ट्रैफ‍िक कंट्रोल रूम से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

भोपाल एयरपोर्ट करीब होने के कारण पायलट ने भोपाल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से बात की। विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति ली गई। इसके बाद विमान की भोपाल में इमरजेंसी लेंडिंग कराई गई| लैंडिंग के बाद विमान को राजा भोज एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में खड़ा कर दिया गया और उसमें आई तकनीकी खराबी को दूर करने का प्रयास किया गया|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News