भोपाल।
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल ने कल मुख्यमंत्री को जो पत्र लिखा था। उसके आधार पर यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोमवार को विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल के भाषण के बाद फ्लोर टेस्ट होगा। लेकिन ताजा घटनाक्रम में जयपुर से आए कांग्रेस के विधायकों के मेडिकल चेकअप में 2 विधायकों के कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के चलते अब विधायकों को विधानसभा जाने की अनुमति मिलेगी या नहीं यह निश्चित नहीं है। और फ्लोर टेस्ट टल भी सकता है ।इस बात की व्यापक संभावना है क्योंकि कोरोना को विश्वव्यापी महामारी घोषित कर दिया गया है।
इसीलिए अब इस बात की प्रबल संभावना है कि इस आधार पर कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष से इस बात का निवेदन करें कि विधानसभा सत्र की आगे के लिए टाल दिया जाए। एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने सबसे पहले बात का खुलासा किया था कि कोरोनो के नाम पर विधानसभा सत्र को टालने की तैयारी की जा रही है। दरअसल कमलनाथ सरकार चाहती है कि उसे कुछ और समय मिले ताकि आने वाले संकट को टाला जा सके।