नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी जनता को राहत दे सकती है दरअसल केंद्र सरकार के पेट्रोलियम विभाग ने राज्यों से पेट्रोल और डीजल पर वेट कम करने का आग्रह किया है मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में सबसे ऊपर है जहां पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वेट लगता है इसके साथ ही डीजल के ऊपर राज्य सरकार सरचार्ज भी वसूलती है।मध्य प्रदेश पेट्रोल पर 31.55 रुपए प्रति लीटर VAT लगाता है जो देश में सबसे ज्यादा है।
केंद्र ने किया राज्यों से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का आग्रह..
डीजल के मामले में मध्य प्रदेश 21.68 रुपए प्रति लीटर वैट वसूलता है। मध्यप्रदेश में वैट के अलावा पेट्रोल पर 4.50 और डीजल पर 3 रुपए लीटर टैक्स वैट लगाने के बाद अलग से वसूला जाता है। अब जब केंद्र सरकार ने डीजल पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है और पेट्रोलियम मंत्री सहित विभाग ने भी राज्यों से डीजल पेट्रोल पर वैट में कमी का आग्रह किया है, इस बात की व्यापक संभावना है कि मध्य प्रदेश की सरकार भी इस बारे में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले। जाहिर सी बात है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने अगर ट्वीट किया है तो इसके पीछे मंशा सबसे पहले बीजेपी शासित राज्यों के द्वारा वैट कम करने की रही होगी।