Google, Facebook को पार्लियामेंट्री पैनल का बुलावा, नए आइटी नियमों के सिलसिले में होगी चर्चा

full-story-of-google

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गूगल (google) और फेसबुक (facebook) को पार्लियामेंट्री पैनल (parliamentary panel) ने इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी के ऊपर चर्चा के लिए बुलावा भेजा है। 29 जून को पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी फेसबुक और गूगल इंडिया से देशवासियों के अधिकार और सोशल ऑनलाइन न्यूज मीडिया प्लेटफॉर्म के दुष्प्रयोग (misuse) को रोकने के सिलसिले में बात करेगी। कमेटी ने इन दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों (representative) को चर्चा के लिए बुलाया है।

यह भी पढ़ें… Ujjain : 80 दिन बाद आज से खुल गया महाकाल मंदिर, नियमों के तहत होंगे दर्शन


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News