Tokyo Olympic 2021 का भव्य शुभारंभ, तिरंगा लेकर मैरिकॉम और मनप्रीत ने किया नेतृत्व

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympic 2021) का शानदार आगाज शुक्रवार से हो गया। जापान की राजधानी टोक्यो मे इस शानदार शुभारंभ मे भारतीय टीम ने भी हिस्सा लिया। भारतीय दल को हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और महान महिला बॉक्सर मैरिकॉम लीड कर रही थी ये दोनों ने हाथ मे तिरंगा लेकर सबसे आगे चल रहे थे।  इस मौके के गवाह भारत के केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी बने। टोक्यो ओलंपिक मे कोविड से निपटने भी खासे इंतजाम किए गए है और अभी तक इन खेल आयोजनों से जुड़े 80 से अधिक लोगों का कोविड टेस्ट पॉज़ीटिव आ चुका है। कोविड की चिंता के बीच जापान ने खेलों के आयोजन की शानदार तैयारी की है और यही कारण है कि की कोविड की तमाम बाधाओ के बावजूद जापान ओलंपिक गेम्स का आयोजन कर रहा है। जापान के टोक्यो मे आयोजित किए जा रहे ओलंपिक मे अब तक जो आकड़े सामने आए है  उनसे पता चलता है कि 21 जुलाई तक कोविड संक्रमण के 91 मामले दर्ज किये गए हैं।

कोविड पाज़िटिव के इन मामलों मे न केवल एथलीट, बल्कि ओलंपिक आयोजन समिति के कर्मचारी, राष्ट्रीय समितियों के सदस्य, कॉन्ट्रैक्टर और अन्य कर्मचारी, वॉलंटियर शामिल हैं. इनमें कुछ मीडिया सदस्य भी शामिल हैं. कुछ एथलीट्स की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव मिली है। कोविड से निपटने जापान ने कड़े नियम बनाए है, प्रतियोगियों और अधिकारियों दोनों के लिए वेन्यू के भीतर सख़्त कोविड नियम हैं. इसके अलावा एथलीट्स और दूसरे लोगों की तो हर रोज़ जांच की जा रही है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur