नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महंगाई की मार झेल रहे देश में एक बार फिर ईंधन की कीमतों में उछाल आने के बाद वाहन चालकों की नींदे उड़ गई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले 6 दिनों के दौरान दूसरी बार सीएनजी (CNG) के दाम बढ़े है। सीएनजी गैस की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है और बढ़ी हुई कीमतें आज (शनिवार), 21 मई 2022 की सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। इससे पहले 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे।
दिल्ली में अब सीएनजी गैस (CNG Price) 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है वहीं राष्ट्रिय राजधानी से सटे यूपी के शहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की बात करें, तो यहां सीएनजी गैस की खुदरा कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो हो गई है
उधर, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी गैस की कीमत 82.84 रुपये प्रति किलोग्राम है, गुरुग्राम में सीएनजी का रेट अब 83.94 रुपये किलो हो गया है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 37.84 रूपये प्रति किलोग्राम है।
पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 45वें दिन स्थिर है। आखिरी बार 7 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। क्रूड ऑयल 110 डॉलर प्रति बैरल के करीब होने के बाद भी भारतीय तेल कंपनियों ने आज, 21 मई को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 105.41 96.67
मुंबई 120.51 104.77
कोलकाता 115.12 99.83
चेन्नई 110.85 100.94
भोपाल 118.07 101.09
इंदौर 118.26 101.29
जयपुर 118.03 100.92
पटना 116.23 101.06