ग्वालियर, अतुल सक्सेना। आबकारी विभाग ने क्रिसमस के मौके पर एक सूचना के बाद विभिन्न होटल,पब , बार और रेस्टॉरेंट्स पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से परोसी जा रही शराब और हुक्के बरामद किये हैं। अधिकारियों को यहाँ नशा करते हुए बड़ी संख्या में युवक युवतियां मिले। आबकारी पुलिस ने एक होटल और दो रेस्टॉरेंट के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कलेक्टर और सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देश पर शहर के विभिन्न होटलों, रेस्टॉरेंट, बार और पब पर छापामार कार्रवाई की गई। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि शहर के होटलों, पब, बार और रेस्टॉरेंट्स पर किसमस के मौके पर नाबालिग बच्चे नशे की गिरफ्त में आ सकते हैं । निर्देश के बाद आबकारी टीम ने सिटी सेंटर सहित अन्य क्षेत्र में स्थित बार, पब, रेस्टॉरेंट्स और होटलों पर छापे मारे गये। जिसमें आबकारी पुलिस को बड़ी मात्रा नशा करते युवक युवतियां मिले साथ ही टेबलों पर शराब और हुक्के मिले। आबकारी विभाग ने होटल फॉर्च्युन एवेन्यू , रेस्टॉरेंट जलसा और द ओपन हाउस के मालिकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है ।