Illegal Mining: रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 15 ट्रक-डंपर जब्त

shahdol news

होशंगाबाद।

एमपी में रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए अब प्रशासन भी मुस्तैद हो गयी है। सरकार कि तरफ से प्रशासन कोबड़ी कार्रवाई के निर्देश मिले हुए हैं। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15 ट्रक-डंपर रेत का परिवहन करते जब्त किए गए हैं।

दरअसल यह कार्यवाही डोंगरवाड़ा, बांद्राभान पर की गई और कुल 15 ट्रक-डंपर जप्त किये गये। इनमें से 15 वाहनो में रेत खनिज ओवरलोड पाया गया। जप्त सभी वाहनो को पुलिस थाना होशंगाबाद में खडा किया गया है। जब्त ट्रक-डंपर पर रेत नियम पर गौण खनिज नियम के संशोधित नियमों के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये जाएंगे।

इधर होशंगाबाद में एडीएम जीपी माली ने बताया कि उनके निर्देश पर नायब तहसीलदार ललित सोनी ने रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर गुरुवार की रात 2 बजे कार्रवाई की है। कार्रवाई में जिन 15 डंपरों को जब्त किया उनके मालिकों का पता किया जा रहा है। खनिज विभाग और देहात थाने का अमला जांच नहीं कर पा रहा। एडीएम का कहना है कि रेत खदानों पर प्रतिबंध को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है। डोंगरवाड़ा, बांद्राभान से रेत माफिया चोरी छुपे रेत उठा रहे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News