भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई द्वारा शुक्रवार को टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी गई है। वहीं लॉन्च के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बीसीसीआई सचिव जय शाह मौजूद रहे। दरअसल इस नई जर्सी में शोल्डर पर एडीडास की तीन पत्तियों को तिरंगे का सेट दिया गया है। इसके साथ ही इसका रंग हल्का नीला रखा गया है। यह देखने में बहुत ही सुन्दर दिखाई दे रही है।
दरअसल नई जर्सी इंडियन टीम की वनडे जर्सी है। इसे वेस्टइंडीज के खिलाफ वीमेन टीम पहनने वाली है। बता दें कि पिछली जर्सी के मुकाबले नई जर्सी का रंग हल्का नीला है। इससे पहले पिछली जर्सी पूरी तरह नीली थी और कंधे पर एडीडास की तीन पत्तियां भी थी। नई जर्सी में साइड में डार्क रंग दिया गया है।
मेरे लिए यह सम्मान की बात: हरमनप्रीत कौर
वहीं इस नई जर्सी की लॉन्च का वीडियो बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस लॉन्च के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और भारतीय विमेंस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर मौजूद रही। इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ‘मेरे लिए यह सम्मान की बात है कि मेरी मौजूदगी में नई जर्सी लॉन्च की गई। मैं इसके लिए काफी खुश हूं। स्पेशली कंधे पर जो तिरंगा दिखाई दे रहा है।’ दरअसल इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने नई जर्सी की तारीफ की।
वेस्टइंडीज के खिलाफ विमेंस टीम पहनेगी नई जर्सी
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और T20 सीरीज में भारतीय विमेंस टीम यह नई जर्सी पहनेगी। दरअसल भारतीय विमेंस टीम दिसंबर में वेस्टइंडीज से तीन वनडे और तीन T20 मैच की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 15 दिसंबर से T20 सीरीज खेली जाएगी। T20 सीरीज के सभी मुकाबले मुंबई में खेले जाएंगे। जबकि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर से वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के दौरान भारतीय विमेंस टीम नई जर्सी में दिखाई देगी। वही वनडे सीरीज के सभी मुकाबले बड़ोदरा में खेले जाएंगे।