अवैध रेत खनन: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 6 स्टाॅक की जांच सहित डंपर जब्त

Kashish Trivedi
Published on -

इटारसी, राहुल अग्रवाल। रेत के अवैध परिवहन उत्खनन और भंडारण को रोकने के लिए भोपाल से बना संभागीय दल दूसरे दिन भी सक्रिय रहा। एक डंपर जब्त किया वही छह रेत के स्टॉक की जांच भी की विशेष जांच दल ने मरोड़ा, चपलासर, बालाभेंट सहित रेत खदानों का निरीक्षण किया विशेष जांच दल के प्रमुख आरिफ खान ने बताया कि चपलासर खदान में रेत उत्खनन के निशान मिले हैं। इसको लेकर रात को छापामार कार्रवाई की जाएगी अवैध उत्खनन परिवहन रोकने के लिए लगातार दल जिले में घूम रहा है विशेष जांच दल के सदस्य संतोष सूर्यवंशी सुमित गुप्ता भी साथ रहे दल के सदस्यों ने एक ट्रक को भी रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया है। बता दें कि जिले में अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए विशेष जांच दल बनाया गया है।

साथ ही होरिया पीपर ,मरोड़ा ग्वाडी मेहराघाट में भी जारी रेत का अवैध उत्खनन

होरिया पीपर और मरोड़ा ग्वाडी मेहराघाट क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन का खेल लगातार जारी है.रेत के इस खेल में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि पुलिस और प्रशासन खुद ही ट्रैक्टर-ट्रालीयों के मालिकों को रेत चोरी करने के लिए उकसा रहा है.अधिकांश ट्रैक्टर ट्रॉली लोगों ने फाइनेंस कराई हैं और और हैं और उन्हें लगभग ₹15000 महीने की किस्त चुकाना चुकाना पड़ता है.लॉकडाउन के कारण कारण उन्हें किस्ते चुकाने में परेशानी हो रही है.अब पुलिस अधिकारी इन ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिकों को बुलाकर प्यार से कह रहे हैं कि तुम तो रेत उठाओ ,तभी तो किश्त चुका पाओगे.हम तो हैं.सब मिलजुल कर देख लेंगे.तुम भी , कमाओ ,हम भी कमाए  अब समझ में आया की रामपुर थाने के सामने से गुजरती ट्रॉली पुलिस को क्यों नहीं दिखाई देती?


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News