MP : 35 लाख किसानों को मिलेगी 16 सौ करोड़ रुपये की राहत राशि, PM मोदी भी करेंगे सम्बोधित

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) शुक्रवार को 35 लाख से ज्यादा किसानों को 16 सौ करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी| राज्य जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर सम्मलेन होंगे| राज्यस्तरीय महा सम्मेलन रायसेन (Raisen) में होगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chauha) सम्मिलित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी किसानों को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंस द्वारा निर्देश दिए कि कलेक्टर्स इन कार्यक्रमों की पूरी तैयारी युद्ध स्तर पर पूर्ण कर किसानों को सूचना आज ही पहुंचाने का कार्य करें। राज्यस्तरीय महा सम्मेलन रायसेन में होगा जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान सम्मिलित होंगे। अन्य सम्मेलन जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान सम्मेलन को सफल बनाने के संबंध में कलेक्टर्स को विस्तृत निर्देश दिए। किसान सम्मेलनों में खरीफ 2020 में हुए फसलों के नुकसान की राहत राशि किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी । इससे करीब 35 लाख 50 हजार किसान लाभान्वित होंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News