भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के वोकल फॉर लोकल (vocal for local) मंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj SIngh Chauhan) ने भी छोटे छोटे व्यापारियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने दिवाली पर मिटटी के दीये खरीदने की अपील की है| वहीं सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कुम्हार के चाक पर हाथ भी आजमाया और मिटटी के दीये और खिलोने बनाने की कोशिश की|
सोमवार को श्योपुर (Sheopur) के बरगवां पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज ने एक कुम्हार को मिटटी के वर्तन बनाते देखा तो चाक पर अपना हाथ आजमाने से खुद को न रोक सके। इस दौरान उन्होंने कल्याण प्रजापति के घर पहुँचकर मिट्टी के खिलौने व दीपक बनाने वाला चाक चलाया| कुम्हार से मिट्टी के बर्तन निर्माण की विधि जानी और बर्तनों की बिक्री से जुड़ी जानकारी भी ली|
मिटटी के दीये खरीदने की अपील
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दिवाली पर मिटटी के दीये खरीदने की अपील की है| उन्होंने लिखा- मित्रों, इस दीपावली पर हमारे बहुत से छोटे-छोटे व्यापारी भाइयों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में योगदान देने का एक स्वर्णिम अवसर हमारे पास है। मिट्टी से बने दीपक अधिक से अधिक संख्या में खरीदें। इसके साथ ही जितने भी स्थानीय उत्पाद हों,उन्हें प्राथमिकता दें।
मित्रों, इस दीपावली पर हमारे बहुत से छोटे-छोटे व्यापारी भाइयों को आर्थिक रूप से सशक्त करने में योगदान देने का एक स्वर्णिम अवसर हमारे पास है।
मिट्टी से बने दीपक अधिक से अधिक संख्या में खरीदें। इसके साथ ही जितने भी स्थानीय उत्पाद हों,उन्हें प्राथमिकता दें।
Let's be #VocalForLocal pic.twitter.com/wEdENnQRv5
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 9, 2020
https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1325788812912549889