सतना/रामपुरबाघेलन।पुष्पराज सिंह बघेल
रामपुर बघेलान सेवा सहकारी समिति जमुना अंतर्गत झंड गेहूं उपार्जन केंद्र में किसानों के साथ हेरा फेरी और घटिया माल खरीदने की जानकारी सामने आई।जानकारी लगते ही रामपुर बघेलान एसडीएम संस्कृति शर्मा एवं रामपुर बघेलान तहसीलदार सविता यादव ने खरीदी केंद्र पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिसमें घटिया गेहूं पाए जाने पर तकरीबन 25 कुंटल गेहूं की दुवारा साफ-सफाई उपरांत तौल कराने के निर्देश दिए।
साथ ही गेहू उपार्जन केंद्र के प्रभारी को सख्त निर्देशित किया कि अगर किसानों के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी की जाएगी तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही रिजेक्ट गेहूं की साफ सफाई करने उपरांत गेहूं की दोबारा कॉल करा कर उसकी रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए।