IND vs ENG 5th Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के 5वे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से मात दी है। दरअसल इस मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने चली इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया की पहली पारी को 477 रन तक पहुंचा दिया। जिसके चलते भारत ने मजबूत पकड़ बनाई और 259 रन की बढ़त बना ली।
वहीं अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने क्रीज पर रुकने का मौका नहीं दिया। गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 195 रन पर ही समेट दिया। जिसके चलते भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हरा दिया।
रविचंद्रन अश्विन को 5 और जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले:
इस जीत के साथ ही भारत ने घरेलू मैदानों पर पिछले 12 साल में लगातार 17वीं सीरीज जीती और इसमें अपना रिकॉर्ड बनाया। आपको बता दें की पांचवे टेस्ट मैच में की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरी पारी को 195 रन पर ही आउट कर दिया। पहली पारी में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान के अच्छे बैटिंग के बाद भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे। पहली पारी में भारत की और से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी।
भारत की और से गेंदबाजों ने किया उम्दा प्रदर्शन:
भारत की और से पहली पारी में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 103, शुभमन गिल ने 110, यशस्वी जायसवाल ने 57, देवदत्त पडिक्कल 65 और सरफराज खान ने 56 रन बनाकर भारत को एक मजबूत स्तिथि में पहुंचाया था। वहीं इसके बाद भारत की और से गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। दूसरी पारी में भारत की और से रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट लिए वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके, जानकारी के मुताबिक दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
दरअसल आखिरी बार भारत को 2012 में सरजमीं पर किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। उस समय इंग्लैंड ने ही भारत को 2-1 से मात दी थी। हालांकि उसके बाद से अभी तक भारतीय टीम ने अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी है। इस मैच के जीतने के बाद भारत ने इंग्लैंड से 4-1 से यह सीरीज जीत ली है।