Indore Coronavirus: फिर 54 की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 4 ने हारी जिदंगी की जंग

mp corona

इंदौर।
निसर्ग(nisurg) के कारण अचानक प्रदेश में हुई बारिश ने एक बार फिर इंदौर(indore) में कोरोना मरीजों(corona Patients ) की संख्या में इजााफा कर दिया है। गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 54 और नए कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3687 पहुंच गई है।वही चार और लोगों ने दम तोड़ा है।जिसके बाद मरने वालों की संख्या 149 पहुंच गई है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर इसकी पुष्टि की है।

इससे पहले मंगलवार देर रात जारी रिपोर्ट में कोरोना के 36 नए मामले सामने आए थे। जिसमें चार और लोगाें की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत की प‍ुष्टि हुई थी।इसमें 1441 सैंपल प्राप्‍त किए जिनमें से 1123 की जांच की गई। इनमें 1056 सैंपल निगेटिव मिले हैं।वही गुरुवार को 1988 सैंपल में से 1918 सैंपल निगेटिव मिले हैं।अब शहर में 1295 एक्टिव मरीज हैं।जिले में अब तक 41692 मरीजों की टेस्टिंग की जा चुकी है। जांच में 3687 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो इंदौर के लिए काफी राहतभरी बात यह है कि अब तक 2243 लोग कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। जबकि अलग-अलग अस्पतालों में 1295 मरीज कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। गार्डन और होम क्वारैंटाइन किए गए लोगों की बात की जाए तो 3919 लोगों को घर भेजा जा चुका है।

इधर मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा 8 हजार 788 पहुंच गया है। इस महामारी से अब तक 377 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं, जबकि 5 हजार 639 लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News