भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो चुके हैं। दूसरे टेस्ट में वे भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। दरअसल पर्थ में होने वाले पहले मुकाबले में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं बन सके। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए उन्होंने टीम इंडिया से ब्रेक लिया था। वहीं अब फिर वे टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है।
बता दें कि रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं। जिसके चलते पहले मैच में भारतीय टीम से नहीं जुड़ सके थे। हालांकि अभी रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए हैं या नहीं इसे लेकर बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रोहित शर्मा के लिए बेहद महत्वपूर्ण यह सीरीज
रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाली है। दरअसल रोहित शर्मा की पिछली दो होम सीरीज इतनी खास नहीं रही है। घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के सामने तीनों पारियों में 100 का आंकड़ा पार नहीं किया है। वही यह सीरीज भारतीय टीम के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे में रोहित शर्मा की मौजूदगी में भारतीय टीम को कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी मजबूती मिलेगी।
भारतीय टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
बता दें कि पहले मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं। पहले मैच में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। कम स्कोर पर और आउट होने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। गेंदबजों ने ऑस्ट्रेलिया को बेहद कम स्कोर पर रोक दिया। जबकि दूसरी पारी में भारतीय टीम ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। जबकि केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 77 रन बनाए। भारत ऑस्ट्रेलिया पर 300 रन से ज्यादा की बढ़त बना चुका है। भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया को या सीरीज हराना होगी।