Indore News: मदिराप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज से खुलेंगी शराब दुकानें

mp election dry day

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (indore) में जिला प्रशासन द्वारा क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी (Crisis Management Committee) की बैठक के बाद मंगलवार याने आज शुरू की जाने वाली सेवाओ और प्रतिबन्धों (Restrictions) के संबंध में एक विस्तारित आदेश जारी किया गया है। जिसका पालन सभी को करना जरूरी है लेकिन इस आदेश के दौरान शहर और जिले के मदिराप्रेमी (liquor lovers) अपने – अपने सूत्रों के जरिये ये पता लगाने की कोशिश में जुटे थे कि शराब दुकाने कब खुलेगी। बस इसी बात की चर्चा पर विराम उस वक्त लग गया, जब सोमवार रात को आबकारी विभाग (Excise Department) ने एक आदेश जारी कर दिया।

इस आदेश के बाद के मदिराप्रेमी खुश हो गये है और कई लोग तो सोशल मीडिया (social media) पर अपनी खुशी भी जाहिर करने लगे। दरअसल, आबकारी विभाग जिला इंदौर द्वारा जारी किए गये आदेश के हिसाब से हर रोज सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान खुल सकेगी। बता दे कि पूर्व आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश सरकार को राजस्व का एक बड़ा हिस्सा शराब विक्रय से आता है। लिहाजा, इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही प्रदेश के कई हिस्सों में मदिरा विक्रय शुरू हो सकेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi