Indore: मंत्री प्रतिनिधि ने विद्युत सेवा से जुड़े कर्मचारियों को खाद्य सामग्री किया वितरित

इंदौर।आकाश धोलपुरे

कोविड19(covid19) के प्रकोप के चलते आम लोग घरों में है और सुरक्षित है लेकिन अति आवश्यक सेवा प्रदान करने वाले विभाग के कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे है। ताकि लोगो के घरों में रोशनी कायम रहे और ये ही वजह है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी कोरोना(corona) काल में सुचारू विद्युत वितरण कार्य मे जुटे हर है। ऐसे में उनके स्वास्थ का ध्यान रखते हुए और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आरोग्य काढा और खाद्य सामग्री का वितरण इंदौर में किया गया।

कैबिनेट मंत्री(cabinet minister) तुलसी सिलावट(tulsi silawat) के निर्देश पर मंत्री प्रतिनिधि लकी अवस्थी ने विद्युत वितरण केंद्र पर जाकर सामग्री का वितरण किया। मंत्री प्रतिनिधि लकी अवस्थी ने बताया कि विद्युत सप्लाई के काम में लगे कर्मचारियों को रोगमुक्त रखने के लिए आरोग्य काढा और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। विद्युत कंपनी के अधिकारियों की उपस्थिति में मंत्री प्रतिनिधि लकी अवस्थी ने विद्युत वितरण केंद्र के कर्मचारियों को सामग्री सौंपी। सभी कर्मचरियों को, मंत्री तुलसी सिलावट की ओर से स्वस्थ और सुरक्षित रहते हुए कोरोना काल में नागरिकों की सेवा करने का संदेश भी मंत्री प्रतिनिधि ने पहुंचाया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News