इंदौर एनसीबी ने पकड़ा डेढ़ करोड़ कीमत का गाँजा, आंध्र प्रदेश से लाई जा रही थी खेप

Published on -

उज्जैन,डेस्क रिपोर्ट। इंदौर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 1376 किलों गांजे के साथ 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने तराना रोड़ स्थित गुर्जरखेड़ा कोल्ड स्टोर के सामने राजस्थान पासिंग ट्रक को रोककर तलाशी ली। ट्रक में धान की भूसी वाले बैगों के नीचे सवा क्विंटल से अधिक गांजा भरा था। एनसीबी ने तराना पुलिस की मदद से दो ड्रायवरों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी में छुपाकर ले जाये जा रहे गांजे की डिलेवरी तराना के आसपास किसी गांव में देना थी।

MP के लिए युवाओं के लिए खुशखबरी, सीएम ने किया बड़ा ऐलान, अधिकारियों को निर्देश जारी

पकड़े गए दोनों ड्राइवर को तराना थाने लाकर उनसे पूछताछ शुरू की गई है। अफसरों के मुताबिक ट्रक से कुल 1376 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पकड़ाये दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक भारत में अवैध गांजें की खेती बड़े पैमाने पर नक्सल संक्रमित आंध्र-ओडिसा सीमा क्षेत्रों के आसपास केन्द्रित है। इस क्षेत्र से गांजा मध्यप्रदेश, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में तस्करी किया जाता है। कठिन इलाके और दुर्गमता वाले क्षेत्रों से तस्कर अवैध गांजे को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाते हैं। और ट्रक ड्राइवर का सहारा लेते है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News