Indore News: लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर का बड़ा बयान, सख़्त हुए नियम

इंदौर कलेक्टर

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक बार फिर से कोरोना (corona) का ब्लास्ट देखा जा रहा है। जिसको लेकर अब जिला प्रशासन सचेत हो गया है। बुधवार को कर्फ्यू (curfew) के पहले दिन लापरवाह लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखी गई। वहीं मास्क (mask) नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। अब इस मामले में इंदौर कलेक्टर (indore collector) का बड़ा बयान सामने आया है। इंदौर कलेक्टर ने कहा है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो जिले में टोटल लॉकडाउन (lockdown) लगाया जाएगा।

दरअसल कोरोना के पहले लहर के दौरान मध्यप्रदेश में इंदौर कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट (hotspot) रहा था। ऐसी स्थिति में अब जिले में एक बार फिर से संक्रमण बढ़ने पर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इंदौर कलेक्टर ने कहा है कि अगर नाइट कर्फ्यू (night curfew) के बाद भी जिले में हालात नहीं सुधरे तो शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लगाया जाएगा। प्रशासन ने यह विकल्प खुला छोड़ा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi