Indore Corona: दूसरी लहर भयानक, दोबारा संक्रमित हो रहे लोग, बनाएं गए माइक्रो कन्टेंटमेंट जोन

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना बेकाबू हो चला है। सरकारी आंकड़ो की माने तो वो दिन दूर नही जब इंदौर में हर रोज 1 हजार से संक्रमित मरीज सामने आ सकते है। फिलहाल, इंदौर में मंगलवार को रिकॉर्ड 866 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। वही 4 लोगो ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा भी हजार के पहुंच गया है। बता दे कि इंदौर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 981 तक जा पहुंची है।

वही अस्पतालों और होम आइसोलेट होकर इलाज करा रहे कोविड पेशेंट की संख्या 6281 तक जा पहुंची है। हालांकि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की माने तो इंदौर में करीब 30 प्रतिशत एक्टिव मरीज अन्य जिलों व संभागों के है जिसके चलते बेड ऑक्यूपेंसी पर असर पड़ा है। इधर, चौंकाने वाली बात ये भी सामने आ रही है कि 2 बार वैक्सीनेशन कराने के बाद और जिनको पहले कोरोना हो चुका था। उन्हें दोबारा कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लेकर बीमार कर दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi