इंदौर: एसटीएफ की कार्रवाई, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले संचालक सहित 3 गिरफ्तार

इंदौर, आकाश धोलपुरे। ऊंचे दामो पर कोरोना के इलाज के दौरान संजिवनी का काम करने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जारी है। इसी कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए पुलिस और प्रशासनिक महकमा तेजी से काम कर रहा है। इसी के चलते इंदौर एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए न सिर्फ मार्केट में ऊंचे दामो पर इंजेक्शन बेचने वाले 2 लोगो को गिरफ्तार किया है बल्कि उनकी निशानदेही पर एक मेडिकल संचालक को भी गिरफ्तार किया है।

इंदौर एसटीएफ को जब इस बात की सूचना मिली कि 2 लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन को 20 हजार रुपये में बेचने की फिराक में है तब एसटीएफ के आला अधिकारियों ने एक आरक्षक को पंटर बनाकर दोनो युवको के पास भेजा। जहां आरक्षक विवेक द्वेदी ने दोनों को इंजेक्शन के लिए एडवांस राशि दी और फिर महकमे को इशारा किया। इधर, इशारा मिलते ही पहले से मौजूद एसटीएफ की टीम ने चिड़ियाघर के समीप से दोनो युवको को पकड़ लिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi