राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का बड़ा ऐलान, सांसद निधि से देंगे एक करोड़ की राशि

जबलपुर, संदीप कुमार। राज्यसभा सांसद तथा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा (vivek tankha) ने महाकौशल में हुए कोरोना विस्फोट (corona) पर चिंता जताते हुए अब यह ऐलान किया है कि वह एक करोड़ की राशि सांसद निधि से अर्पित करेंगे। साथ ही उन्होंने मांग की है कि जबलपुर में लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए अस्थाई कोविड-19 सेंटर भी स्थापित किया जाए। राज्यसभा विवेक तन्खा ने कहा कि यदि दिल्ली और रायपुर की तर्ज पर जबलपुर में अस्थाई कोविड-19 सेंटर स्थापित हो जाता है तो महाकौशल में रहने वाले मध्य प्रदेश के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्हें दरबदर भटकना भी नहीं पड़ेगा। उंन्होने कहा कि कोविड सेंटर को स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन कभी भी आर्मी की मदद ले सकता है। इस तरह की कई सुझाव विवेक तन्खा ने राज्य सरकार को दिए है। इसके अलावा बड़ी बात यह भी की विवेक तन्खा ने एक करोड़ रु देने की बात भी कही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi