पुलिस का अमानवीय चेहरा, युवक को मारा थप्पड़, ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर किया हंगामा

Kashish Trivedi
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। शहपुरा पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां शहपुरा थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान एसआई ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया। जिससे बाइक से गिरने पर युवक लहूलुहान हो गया। पीड़ित से साथ परिजन और ग्रामीण थाने का घेराव कर हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस ने थप्पड़ वाली बात से इनकार किया है।

थप्पड़ मामले में पीड़ित रमेश पटेल का कहना है कि पुलिस के रोकने पर वह थोड़ा आगे रुका, जिस पर एसआई दीपक मंडलोई को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे थप्पड जड़ दिया, जिस कारण वह बाइक से गिर गया और नाक में चोट आने से खून निकलने लगा। आनन-फानन में पुलिस वाले उसे एंबुलेंस से मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज किया गया। हालांकि थाना प्रभारी शहपुरा सीएम शुक्ला ने एसआई मंडलोई का पक्ष लेते हुए कहा कि पुलिस पर जो आरोप लगाए हैं। वह निराधार हैं। युवक को पुलिस ने रोकने की कोशिश की थी, क्योंकि उसने मास्क नहीं पहना था और उसने शराब भी पी रखी थी। वह पुलिस से बचकर भागने के चक्कर में अन्य वाहन से टकरा गया, जिस कारण घायल हो गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News