टीआई साहब नहीं है कहकर बिना FIR किए महिला तहसीलदार को टरकाया, यह है मामला

fir

विदिशा, डेस्क रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (hivraj singh chauhan) और गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) लगातार मध्यप्रदेश में चिटफंडयों (chitfund) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। लेकिन कुछ जगह पर शायद पुलिस प्रशासन सीएम शिवराज की बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले में सामने आया है जहां तहसीलदार सरोज अग्निवंशी के पास सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत की कि कंपनी उनका पैसा परिपक्वता अवधि पूरी होने के बाद भी वापस नहीं कर रही है और लगातार उनको टरकाया जा रहा है।

इस शिकायत के मिलने के बाद में खुद तहसीलदार सरोज अग्निवंशी आवेदको लेकर सिविल लाइन थाने सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंची लेकिन स्टाफ ने यह कहकर एफआईआर करने से मना कर दिया कि टीआई साहब अभी थाने में नहीं है ।दरअसल टीआई कमलेश सोनी उस समय कहीं बाहर गए हुए थे और इस वजह से स्टाफ ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi