जबलपुर EOW की कारवाई ,50 हजार की रिश्वत लेते एसडीओ ट्रैप

Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। मध्यप्रदेश के जबलपुर में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार की रात 8 बजे के लगभग बरगी हिल्स स्थित नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) संभाग टू के एसडीओ संतोष कुमार रैदास को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। जबलपुर में ईओडब्ल्यू टीम की ट्रेपिंग की यह पहली कार्रवाई है।

MP में लोकायुक्त का शिकंजा, परियोजना अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

इस संबंध में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि सुदर्शन सोनकर नामक व्यक्ति ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में जमा सुरक्षा निधि व परफारमेंस डिपाजिट निकालने के लिए आवेदन दिया था, जिसके एवज में एनवीडीए का एसडीओ 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था, सुदर्शन सोनकर ने इस बात की शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से की। इसके बाद सोमवार की रात 8 बजे के लगभग सुदर्शन सोनकर 50 हजार रुपए बरगी हिल्स स्थित एनवीडीए डिवीजन टू के आफिस पहुंचा, जहां पर एसडीओ संतोष रैदास अपने कमरे में बैठा था, जैसे ही सुदर्शन सोनकर से संतोष कुमार रैदास ने रुपए लिए तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया, ईओडब्ल्यू की टीम की दबिश से आफिस में हड़कम्प मच गया, यहां तक कि पहले तो एसडीओ संतोष कुमार रैदास ने अपना धौंस दिखाते हुए बचने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों की समझाइश के बाद एसडीओ ने चुप रहना ही बेहतर समझा। गौरतलब है कि जबलपुर ईओडब्ल्यू टीम की ट्रेपिंग की यह पहली कार्रवाई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News