Medical University: कुलपति ने 24 घंटे में बदला फैसला, आदेश वायरल होने के बाद हुई फजीहत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मप्र मेडिकल युनिवर्सिटी (Medical University)  जबलपुर के कुलपति ने 24 घंटे में अपने ही आदेश को बदल दिया। विश्वविद्यालय के जिस एग्जाम कंट्रोलर डॉ. वृंदा सक्सेना पर छात्रों को पास-फेल कराने के गंभीर आरोपों की पुष्टि हुई, उसी एग्जाम कंट्रोलर से वीसी ने पहले प्रभार छीना और फिर अगले ही दिन बहाल कर दिया। सोशल मीडिया में कुलपति के दोनों आदेश वायरल होने के बाद अब फजीहत हो रही है।

मेडिकल यूनिवर्सिटी में रिजल्ट में हुई गड़बड़ी परत दर परत खुलने लगी है। इस घोटाले में कई लोगों ने लाखों का वारा-न्यारा किया है। जिस ठेका कंपनी को पारदर्शिता के लिए लाया गया था। उसी ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर यह गड़बड़ी की है।कई नर्सिंग और डेंटल प्राइवेट कॉलेज के छात्रों के प्रेक्टिकल में नंबर बदल दिए गए हैं। गंभीर अनियमितता में फंसी एग्जाम कंट्रोलर डॉक्टर वृंदा सक्सेना से जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर कुलपति प्रोफसर टीएन शुक्ला ने प्रभार वापस ले लिया था। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही शनिवार 19 जून की शाम को कुलपति ने अपना ही निर्णय बदल दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi