Jabalpur News: पुलिस की छापेमार कार्रवाई, जुआ खेलते 9 जुआरियों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार

Kashish Trivedi
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। क्राइम ब्रांच एवं पाटन पुलिस ने आज संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 9 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 73 हजार रु नगद सहित मोबाइल और एक कार भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि कार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वकील की है।

खेत के बीच मे चल रहा था जुआ

जानकारी के मुताबिक ग्राम रमपुरा में खेत के बीच मे बने मकान में जुआ चल रहा था। मुखबिर ने पाटन पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस में मौके पर दबिश देकर 9 जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा। जिनके कब्जे से 73 हजार 570 रुपए, ताश के 52 पत्ते एवं 14 मोबाइल, एक शिफ्ट कार जप्त की गई।

लम्बे समय से चल रहा था खेत मे जुआ

बताया जा रहा है कि गुरू मोहल्ला पाटन निवासी सुमित उर्फ सौरभ व्यास कटंगी रोड स्थित ग्राम रमपुरा में अपने खेत में बने मकान में जुआडियों को इकट्ठा कर जुआ खिलवा रहा है। जिसका काम लंबे समय से चल रहा है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर ग्राम रमपुरा में दबिश दी गयी।

Read More: MP News: कांग्रेस MLA को मिला धमकी भरा पत्र, विधायक पुत्र को मारने की कही बात

खेत में बने मकान मे सुमित उर्फ सौरभ व्यास, सनी जैन, दुर्गा प्रसाद, संतोष व्योहार, छुट्टन महाराज सभी निवासी गुरू मोहल्ला एवं राजेन्द्र सिंह निवासी थापक वार्ड, दिनेश यादव तथा देवेन्द्र यादव निवासी चैधरी मोहल्ला, पवन यादव निवासी सकरी को जुआ खेलते हुये रंगे हाथों पकडा गया। कब्जे से 73 हजार 570 रूपये एवं 14 मोबाईल, एक शिफ्ट कार तथा ताश के 52 पत्ते जप्त करते हुये। थाना पाटन में सभी जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका

जुआडियों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकडने में थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल,क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, रोहित द्विवेदी, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।

Jabalpur News: पुलिस की छापेमार कार्रवाई, जुआ खेलते 9 जुआरियों को रंगेहाथ किया गिरफ्तार


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News