Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

मुश्किल में कमलनाथ, SIT ने मांगी हनीट्रैप मामले की पेनड्राइव! इस दिन तक का दिया समय

कमलनाथ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हनी ट्रैप मामले (Honey Trap Cases) में अपने बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) में फंसते नजर आ रहे। दरअसल बीते दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा था कि उनके पास हनीट्रैप मामले की पेनड्राइव (pendrive) है। इसके बाद अब SIT ने उन्हें नोटिस जारी किया है। सूत्रों की माने तो SIT ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनीट्रैप बयान को जांच में शामिल किया है। इसके साथ ही SIT की जांच अधिकारी ने कहा है कि कमलनाथ वह पेनड्राइव उपलब्ध करा दें। इसके लिए उन्हें 2 जून तक का वक्त दिया गया है। मालूम है SIT जांच अधिकारी ने कहा कि वह खुद सुबह 11:00 बजे पेनड्राइव लेने कमलनाथ के पास पहुंचेंगे।

इस मामले में SIT चीफ विपिन माहेश्वरी (vipin maheshwari) का कहना है कि अगर पेनड्राइव मिलती है तो इससे जांच में बड़ी मदद मिलेगी। बता दे कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उमर सिंगार मामले में बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि उनके पास भी पेनड्राइव है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi