Khandwa By-Election: प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला, कब होंगे चुनाव?

खंडवा, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर पार्टियों ने बिगुल फूंक दिया है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अमला भी इसकी तैयारी में जुट गया है। दरअसल खंडवा उपचुनाव (khandwa by-election) के लिए 2 अगस्त से प्रशासनिक अमला अपनी तैयारी शुरू करेगा। EVM और VVPAT मशीन के परीक्षण का दौर शुरू होगा। इसके लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने की सूचना दी गई है।

बता दें कि 2 अगस्त से शुरू होने वाले EVM और VVPAT मशीन के परीक्षण का दौर 15 दिन तक चलेगा। इसके लिए BHEL कंपनी के इंजीनियर की एक टीम खंडवा पहुंचेगी। इस मामले में खंडवा के उप निर्वाचन अधिकारी शंकरलाल सिंघाड़े ने कहा कि 2 अगस्त से खंडवा में इन मशीनों की जांच परीक्षण और अपडेट का दौर शुरू होगा। इसके लिए स्थानीय इंजीनियरों के साथ मिलकर विशेष इंजीनियरों की टीम खंडवा पहुंचेगी। परीक्षण का यह काम राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi