खरगोन: लॉकडाउन की वजह से किसान त्रस्त, नहीं मिल पा रहा फसलों का उचित दाम

खरगोन।त्रिलोक रामणेकर

मध्यप्रदेश(madhya pradesh) के खरगोन(khargone) जिले में कोरोना वायरस(corona virus) ने किसानों की आर्थिक कमर तोड़ी। लॉक डाउन(lockdown) और कर्फ्यू(curfew) के कारण किसानों को फसल का दाम तक नहीं मिल पा रहा। खेतों में सड़ रहा टमाटर पशुओं का आहार बना हुआ है। कोरोना वायरस पार्ट-2 में कमर टूट गयी है। जिसके बाद किसानों ने शासन से फसल का उचित मुआवजे की मांग की है।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News