खरगोन : कोरोना कर्फ्यू में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय, सख्ती से कराया जा रहा नियमों का पालन

खरगोन, बाबूलाल सारंग। जिले में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त होता दिखाई पड़ रहा है। जहां बड़वाह तहसील में थाना प्रभारी संजय द्विवेदी के मार्गदर्शन में बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर चलानी कार्रवाई जा रही है। कोरोना कर्फ्यू को लगे हुए एक माह से अधिक समय हो गया है। इस दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से 99 हजार 750 रुपए जुर्माना वसूला है। तो वहीं नियम तोड़ने के चलते 331 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं विवाह में अनुमति नहीं लेने पर एक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:-देवास : कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाहर घूम रहे लोगों की सैंपलिंग कर रही पुलिस, अब तक मिले दो पॉजिटिव


About Author
Avatar

Prashant Chourdia