प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया पर धमकी, कार्रवाई के लिए डीजीपी को लिखा पत्र

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| राजधानी भोपाल (Bhopal) के इकबाल मैदान (Iqbal Ground) में फ्रांस के राष्ट्रपति (France President) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) के बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही है| फेसबुक पर उन्हें विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष कमलेश तिवारी जैसा हश्र कर देने की धमकी दी गई| इस सम्बन्ध में मध्यप्रदेश विधानसभा के संचालक (सुरक्षा) ने डीजीपी मध्यप्रदेश को पत्र लिखा है|

दरअसल, पिछले दिनों भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में बड़ा प्रदर्शन हुआ था| बीजेपी ने इसको लेकर आपत्ति जताई| वहीं प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इस मामले में तीखी टिप्पणी व्यक्त करते हुए कहा था कि जो इस तरह की शक्तियों का प्रदर्शन कर रहे है इसी का नाम तो कट्टरबाद है। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारत की धरती पर प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होगा। प्रदर्शन करना है तो फ्रांस जाकर प्रदर्शन करें|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News