LOCKDOWN 4.0: एमपी के शराब व्यापारियों का बडा फैसला

भोपाल।

लॉक डाउन 4.0(lock down 4.0) लगते ही मध्यप्रदेश (madhypradesh)के शराब व्यापारियों (Wine merchants) ने बडा फैसला लिया है। संगम ट्रेडर्स लिकर एसोसिएशन (Sangam Traders Liquor Association) ने मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें (Liquor Shops) ना खोलने का फैसला लिया है।व्यापारियों ने कोरोनाकाल में आमजनता और अपने कर्मचारियों को देखते हुए यह निर्णय लिया है।हैरानी की बात तो है कि प्रदेश की सरकार(SHIVRAJ SARKAR) शराब दुकानें खोलना चाहती है और बकायदा इसके लिए आदेश भी जारी किया गया है ।ऐसे में एक बार फिर सरकार और व्यापारी आमने सामने आ गए है। बता दे कि मंगलवार को ही एसोसिएशन के सदस्यों से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra)ने मुलाकात की थी

दरअसल, मध्यप्रदेश के शराब व्यापारियों का बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत मध्यप्रदेश में एक भी शराब की दुकान नहीं खुलेंगी। संगम ट्रेडर्स लिकर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है।संगम ट्रेडर्स लिकर एसोसिएशन ने कहा है कि कोरोना काल में आम जनता और अपने कर्मचारियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।संगम ट्रेडर्स एसोसिएशन के जीएम का कहना है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती तब तक शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी । वहीं सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि बुधवार को मध्य प्रदेश के आबकारी विभाग (excise department) ने यह तय किया था कि कोरोना के सर्वाधिक संक्रमित इंदौर, भोपाल और उज्जैन की नगरीय निकाय क्षेत्रों को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी शराब की दुकानें खोल दी जाएंगी।इसके साथ-साथ जबलपुर, खंडवा, देवास और बुरहानपुर में भी नगरीय निकाय क्षेत्रों को छोड़कर सभी ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें खोल दी जाएंगी। साथ साथ मंदसौर, नीमच ,धार और कुक्षी नगर पालिका क्षेत्रों को छोड़कर शेष सभी क्षेत्रों में शराब की दुकानें (alcohol shop) खोली जाएंगी। वही प्रदेश भर में अन्य सभी जिलों में सारी शराब की दुकानें खोली जा रही हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News