LOCKDOWN: बिना मास्क पहने घर से निकल रहे हैं तो पढ़िये ये ख़बर

Mask

बुरहानपुर।शेख रईस।

वैश्विक स्तर पर फैल रही नोबेल कोरोना वायरस कोबीड19 संक्रमण के चलते कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बुरहानपुर द्वारा आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति बिना वजह घर के बाहर नही घुमेगा। अतिआवश्यक कार्य हेतु बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को चेहरे पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर बी.एस.बिरदे द्वारा सक्रमण के बचाव के लिये आदेश का सख्ती से पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया था ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर महेन्द्र तारनेकर, नगर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेन्द्र यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री गिरतर सिंह जलोदिया एवं टीम के उनि श्रीमति सोनू सिटोले साथियों द्वारा गुरुवार को भ्रमण के दौरान क्षेत्र के बैरी मैदान उर्द स्कुल की गली से 02 व्यक्ति साथ मे चेहरे पर बिना मास्क लगाये। जो सोशल डिस्टेंस का पालन किये बगैर घूम रहे थे।

नईम अख्तर पिता शकील अहमद अंसारी , उम 32 साल निवासी बैरी मैदान बुरहानपुर व मोहम्मद जफर पिता अब्दुल गफ़फर उम्र 30 साल , निवासी बैरी मैदान आरोपीयो ब्दारा उक्त आदेश का उल्लघन किया जाने के कारण व पृलिस व्दारा रोकने पर इन्कार करने के कारण आरोपियों के विरुष्ट धारा 188 भादवि व 51 ( ख ) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का पंजीबद कर विवेचना में लिया गया , वैधानिक कार्यवाही की जा रही है सभी आग जनता से अनुरोध है कि आदेश का पालन करे एवं इस महामारी की रोकथाम हेतु शासन प्रशासन के आदेश का पालन कर स्वयं भी सुरक्षित रहे तथा दुसरों को भी सुरक्षित रखे ,देशहीत एवं जनहीत में सहयोग करे पालन नहीं करने पर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News