सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, पुलिस ने ग्रामीणों पर भांजी लाठियां

राजगढ।

लॉकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब व मजदूर व मध्यम वर्ग हो रहा है । राहत के लिए केंद्र सरकार द्वारा जन धन खाता धारकों को 500 रुपये की राशि खातों में पहुचाई गई है ,जिसको लेने के लिएमध्यप्रदेश के राजगढ़ में बैंको के बाहर जन धन खाता धारकों व पेंशन लेने के लिए बड़ी सँख्या में सुबह 4 बजे से ही ग्रामीणों को भीड़ लगी हुई है ,जिसमे सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन हो रहा है ।बैंक के बाहर लोगो को लाइन में खड़े करने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठियां तक भांजी

राजगढ़ में शुक्रवार को पुलिस थाने के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया के बाहर जन धन खाते में आये 500 रुपये की राशि लेने के लिए सुबह 4 बजे से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुषों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई , भीड़ की वजह से बाजार के जाम न लगे ,इसको लेकर पुलिस ने लोगो को शासकीय बालिका विद्यालय में लाईन लगा कर बैठा दिया, ओर देखते ही देखते विद्यालय में बड़ी सख्या में महिला व पुरुषों की लम्बी कतार लग गई ,जिसकी चलते सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन होता रहा, सुबह 4 बजे से आये लोगो को बैंक ने जब सुबह 11 बजे तक टोकन नही दिया तो ..कुछ ग्रामीण व महिलाएं बैंक के सामने जाकर विरोध करने लगे ,इसके बाद मौके पर राजगढ़ कोतवाली से पुलिस को मौके पर आकर लोगो को लाइन में खड़ा करने के लिए ग्रामीणों पर लाठियां भांजनी पड़ी ।।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News