भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश की बीजेपी नेत्री और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली है। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को दाऊद गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है।
दाऊद इब्राहिम का भाई इक़बाल कासकर का आदमी बताकर अज्ञात युवक ने सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी है। साध्वी को फ़ोन कर कहा “तुम्हारी हत्या होने वाली है इसलिए बोल दिया। वही फोन पर साध्वी भी निर्भीक होकर उससे सवाल जवाब करती रही। साध्वी प्रज्ञा ने धमकी वाले फोन कॉल की रिकॉर्डिंग (Phone Call Recording) पुलिस को सौंपते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
सांसद के धमके भरे कॉल पर कांग्रेस नेत्री संगीता शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि नूपुर शर्मा का समर्थन तो आप पहले ही कर चुकी है, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके आप मोदी जी की किरकिरी फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराना चाहती हैं? इस फोन की सीबीआई जांच करें।
यह भी पढ़े.. UP Board: छात्रों के लिए बड़ी खबर, आज जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
बता दे कि यह पहला मौका नहीं है, इसके पहले भी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की कई बार धमकियां दी जा चुकी है।वही धमके भरे खत भी मिल चुके है।इस धमकी भरे फोन कॉल के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी, प्रज्ञा भी बातचीत के अंत में अपने पारंपरिक अंदाज़ में आ गयीं
@NewsStateMPCG @NewsNationTV pic.twitter.com/K9juxc8i4X— Nitendra Sharma (@nitendrasharma2) June 18, 2022
नूपुर शर्मा का समर्थन तो आप पहले ही कर चुकी है, इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके आप मोदी जी की किरकिरी फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराना चाहती हैं? इस फोन की सीबीआई जाच करें।@RahulGandhi@OfficeOfKNath @digvijaya_28 pic.twitter.com/S7kJCvrJpX
— Sangeeta Sharma (@SangeetaCongres) June 18, 2022