भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं का स्टार प्रचारक की सूची में नाम दर्ज है। यह सभी स्टार प्रचारक तीन विधानसभा एक लोकसभा सीट पर बी जे पी का प्रचार प्रसार करेंगे।
एडिट कर न्यूड फोटो छात्रा को भेज रहा मनचला, ब्लॉक किया तो परिजनों को भेजे, तनाव में है छात्रा
प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।
यह है बी जे पी के स्टार प्रचारक
1 वी डी शर्मा
2 शिवराज सिंह चौहान
3 शिव प्रकाश
4 मुरलीधर राव
5 नरेंद्र सिंह तोमर
6 कैलाश विजयवर्गीय
7 धर्मेंद्र प्रधान
8 उमा भारती
9 वीरेंद्र कुमार खटीक
10 ज्योतिरादित्य सिंधिया
11 प्रह्लाद पटेल
12 फग्गन सिंह कुलस्ते
13 नरोत्तम मिश्रा
14 गोपाल भार्गव
15 राकेश सिंह
16 ओमप्रकाश धुर्वे
17 सुधीर गुप्ता
18 लाल सिंह आर्य
19 सुहास भगत
20 हितानंद शर्मा