अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन

Atul Saxena
Updated on -

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। देश में संतों की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरि का निधन (Mahant Narendra Giri Died) हो गया है। उनका शव प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए।

अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के महंत नरेंद्र गिरि का शव पुलिस को मठ के अंदर संदिग्ध स्थिति में मिला है।  शुरूआती जाँच में ये आत्महत्या का मामला दिखाई दे रहा है हालाँकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।  सूत्र बताते हैं कि पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मानसिक परेशानी का जिक्र है।

ये भी पढ़ें – सिंधिया के दौरे के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर, मंगलवार को सुनवाई संभव

महंत नरेंद्र गिरि ने हाल ही में तालिबान का समर्थन करने वालों को लताड़ लगाईं थी और कहा था कि जो तालिबान का समर्थन करे उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया जाना चाहिए। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इसे आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति बताया है।

ये भी पढ़ें – पंजाब का सी एम बनते ही चरणजीत सिंह चन्नी का ऐलान, किसानों पर आई आंच तो मैं अपना गला काट दूंगा

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने भी महंत नरेंद्र गिरि के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chauhan) ने महंत नरेंद्र गिरि के निधन पर शोक जताया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News