भोपाल में बड़ा हादसा, 150 साल पुरानी इमारत गिरी, मलबे में दबी कई कारें

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(Madhyapradesh) में प्रकृति की दोहरी मार जारी है। एक तरफ जहां कोरोना(Corona) के बड़े मामले सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश(Rain) से प्रदेशवासियों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़(Flood) की वजह से जनजीवन प्रभावित हुई है। भारी बारिश की वजह से लगातार दीवारें गिरने से हादसे हो रहे हैं। इसी बीच राजधानी में डेढ़ सौ साल पुरानी मोती महल(Moti Mahal) इमारत का एक हिस्सा गिरने से करीबन 2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है। जैसे ही दीवार गिरी आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। हालांकि किसी भी इंसान के हताहत होने की खबर नहीं है।

दरअसल सोमवार की सुबह भोपाल(Bhopal) के फतेहपुर इलाके में भारी बारिश की वजह से डेढ़ सौ साल पुरानी मोती महल इमारत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा। जिसके अंदर करीबन 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां दब गई है। जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य मौके पर पहुंच मलबे को हटाने का काम कर रही है। खबरों के मुताबिक अभी तक किसी की जान के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि मोती महल की पहली मंजिल पर अवैध रूप से मजदूर रहने लगे थे किंतु लॉकडाउन(Lockdown) में वह सब अपने घर वापस चले गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi