कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आखिरकार इस चुनाव की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम से हार गई है। पुराने सहयोगी और भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने उन्हें 1953 वोटों से हरा दिया है।बता दे कि बंगाल की 294 सीटों में से 292 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आज घोषित किये जा रहे हैं।
हैरानी की बात तो ये है कि थोड़ी देर पहले खबर आ रही थी कि ममता जीत रही है और तो और पार्टी के प्रदर्शन के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बधाइयाँ मिलना भी शुरू हो गई थी।यहां तक की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को ट्वीट कर बधाई तक दे दी थी, लेकिन चुनाव आयोग के ऐलान के बाद टीएमसी में माहौल बदल गया है।
Congratulations to the Chief Minister of West Bengal, @MamataOfficial Didi on her party’s victory in West Bengal assembly elections. My best wishes to her for her next tenure.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) May 2, 2021
इधर, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (TMC) पश्चिम बंगाल में भारी जीत की तरफ बढ़ रही है रुझानों में पार्टी को पूर्ण बहुमत के आंकड़े 148 की तुलना में 209 सीटें मिलती दिखाई दे रहीं है वहीँ भाजपा (BJP) 80 सीटों के आसपास सिमटती दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी ने जब ममता का साथ छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी और पार्टी ने उन्हें नंदीग्राम से प्रत्याशी बने था उसके बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। चुनाव प्रचार के दौरान शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari)ने 50 हजार वोटों से ज्यादा वोटों से जीतने का दावा किया था और कहा था कि यदि नहीं जीता तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा
Congratulations to the Chief Minister of West Bengal, @MamataOfficial Didi on her party’s victory in West Bengal assembly elections. My best wishes to her for her next tenure.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) May 2, 2021
शिवसेना सांसद संजय राउत ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को शेरनी कहकर बधाई दी है।
Congratulations Tigress of Bengal..
ओ दीदी,
दीदी ओ दीदी!
@MamataOfficial @derekobrienmp @MahuaMoitra pic.twitter.com/orDkTAuPr3— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 2, 2021