Milk Price : नया साल शुरू होने से पहले ही एक बार फिर आम जनता की जेब पर मार पड़ी है। बताया जा रहा है कि भोपाल दूध सहकारी संघ ने लोगों को महंगाई का एक और झटका दिया है। दरअसल सांची दूध ने अपनी कीमत में प्रति लीटर 2 रुपए तक के दाम में बढ़ोतरी की है। रविवार सुबह से दाम की नई दरें लागू कर दी जाएगी। दाम बढ़ने के बाद सांची का डायमंड ब्रांड का दूध 500 मिली पैक 32 रुपए के बजाय अब 35 रुपए में मिलेगा।
वहीं 1 लीटर दूध के लिए 64 रुपए के बजाय अब 66 रुपए देने होंगे। इसके अलावा गोल्ड वैरीअंट दूध के लिए 1 लीटर पैक की कीमत 63 रुपए हो गई है। पहले यह 61 रुपए में मिलता था। आपको बता दें 2 महीने पहले ही सांची ने ग्राहकों को दाम बढ़ाकर झटका दिया था।
वहीं अब एक बार फिर आम जनता की जेब पर झटका लगा है। अभी फिलहाल ये दूध सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम और राजगढ़ में महंगा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, भोपाल दुग्ध संघ दूध के चार वेरिएंट के साथ 9 जिलों में तीन लाख 25 हजार लीटर दूध की बिक्री करता है। लेकिन अभी लगातार इसके दाम में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में लोगों को लगातार महंगाई की मार पड़ रही है।
दूध की कीमत –
- डायमंड दूध – 500 मिली – 32 — 33
- फुल क्रीम (गोल्ड) – 500 मिली – 31 – 32
- फुल क्रीम (गोल्ड) – एक लीटर – 61 – 63
- स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) – 500 मिली- 28 – 29
- टोंड दूध ताजा – 500 मिली – 25 – 26
- डबल टोंड दूध (स्मार्ट) – 500 मिली – 23 – 24
- चाय स्पेशल दूध – एक लीटर – 49 – 51
- चाह दूध – एक लीटर – 54 – 56