Wedding Makeup: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और एक बार फिर सभी शानदार आउटफिट और मेकअप के साथ नजर आएंगे। फिलहाल कोई खुद की शादी की तैयारी कर रहा होगा तो कोई अपने घर में होने वाली शादी की तैयारी में जुटा है। शादी के दौरान जी एक चीज की सबसे ज्यादा चर्चा होती है वह लड़कियों का मेकअप। यह एक ऐसी चीज है, जो हमारी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती है। हर लड़की चाहती है कि वह खूबसूरत नजर आए इसलिए वह मेकअप जरूर करती है।
शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है और वह इसे परफेक्ट बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। इस दिन शानदार तस्वीर ली जा सके और दिन को यादगार बनाया जा सके इसके लिए लड़कियां अपने मेकअप पर बहुत ध्यान देती हैं। पूरा दिन ताजगी से भरा रहे इसके लिए सभी को शानदार और लंबे समय तक टिकने वाला मेकअप चाहिए होता है। अगर आप भी यही चाहती हैं तो हम आपको कुछ मेकअप टिप्स देते हैं।
फॉलो करें ये टिप्स
मॉइश्चराइजर: शादी का मेकअप बिल्कुल परफेक्ट और ताजगी से भरा हुआ रहे इसके लिए स्किन को तैयार करना बहुत जरूरी होता है। याद रखें आपको अपनी त्वचा को क्लीन करने के बाद उसे अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना होगा। त्वचा जितनी ज्यादा हाइड्रेट रहेगी मेकअप उतना लंबा समय तक टिका रहेगा। मॉइश्चराइजर के बाद आपको प्राइमर लगाना है जो आपके पोर्स को सील करने का काम करेगा। इस स्क्रीन स्मूथ होती है और एक शानदार मेकअप बेस तैयार होता है।
फुल कवरेज फाउंडेशन: शादी के मेकअप में त्वचा का फ्लालेस और ग्लोइंग दिखना जरूरी है। इसके लिए आपको फुल कवरेज फाउंडेशन का इस्तेमाल करना होगा। लाइटिंग और कैमरा के सामने आपका चेहरा अच्छी तरह से दिखे इसके लिए स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अप्लाई करने के बाद अच्छी तरह से ब्लेंड करना जरूरी है ताकि किसी भी तरह का पैच नजर ना आए।
आई मेकअप पर ध्यान: आंखें हमारे चेहरे का सबसे आकर्षक अंग है। इसे सही तरीके से मेकअप कर लिया जाए तो हमारी खूबसूरती कई गुना बढ़ सकती है। आंखों को खूबसूरत दिखने के लिए आपको आइब्रो पेंसिल के इस्तेमाल से अच्छी तरह से आइब्रो बनानी होगी। इसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ आईशैडो अप्लाई करें। अब आपको काजल और मस्कारा लगाना है जो आपकी आंखों को गहरा बनाएंगे।
ब्लश और हाइलाइटर: ब्लश और हाइलाइटर का अगर सही तरीके से इस्तेमाल कर लिया जाए तो मेकअप ताजगी भरा दिखता है। हल्का गुलाबी या पीच कलर का ब्लाउज आपके गालों को निखारने का काम करेगा। वहीं हाइलाइटर चेहरे के मुख्य स्पॉट्स को हाईलाइट करने का काम करता है। आइब्रो और नोज बोन पर हाइलाइटर जरूर लगाएं।
लिपस्टिक का रंग: लिप मेकअप पर ध्यान देना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी से मेकअप कंप्लीट होता है। शादी में आपको डार्क और बोल्ड कलर इस्तेमाल करने चाहिए। आप रेड, मैरून या पिंक जैसे कलर चुन सकते हैं। लिपस्टिक लगाने से पहले लाइनर जरूर लगाए इससे लिप्स डिफाइन नजर आते हैं।