PM मोदी बोले, देश में अब वीआईपी की जगह ईपीआई सिस्टम

भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि अब देश के अंदर वीआईपी सिस्टम (VIP) की जगह ईपीआई (EIP) सिस्टम है। वे सुविधाएं अब आम जनता को भी मुहैया कराई जा रही हैं जिनका उपभोग अभिजात्य वर्ग ही करता था । मोदी देश के पहले आईएसओ सर्टिफाइड स्टेशन रानी कमलापति को लोकार्पित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब देश के अंदर वीआईपी यानी वेरी इंर्पोटेंट पर्सन की जगह ईपीआई यानि एवरी पर्सन इज इंपोर्टेंट का कल्चर लागू हो गया है। उन्होंने गांधीनगर और कमलापति रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई अत्याधुनिक सुविधाओं की चर्चा करते हुए बात कही। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि एक ज़माना था, जब रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को भी ड्रॉइंग बोर्ड से ज़मीन पर उतरने में ही सालों-साल लग जाते थे। लेकिन आज भारतीय रेलवे में भी जितनी अधीरता नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग की है, उतना ही गंभीरता उनको समय पर पूरा करने की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur