मुरैना।संजय दीक्षित
शहर में कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोगों की लगातार शिकायतें आ रही थी। कंटेन्मेंट एरिया से निकलकर कुछ लोग दुकानें खोलकर बैठे हुए हैं। शिकायत मिलने के बाद जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने शहर के कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया तो कुछ लोगों की आवाजाही आते जाते दिखी। दुकानें भी खुली पायी गयी। जिसके बाद कलेक्टर ने ड्रोन के जरिए निगरानी करने का प्लान तैयार किया।
कलेक्टर ने प्रशासन को आदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति कटेन्मेंट एरिया से बाहर नही निकलें और उन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और घरों से बाहर निकल कर इलाकों में दुकानें खोल रहे हैं।ड्रोन से निगरानी की जाए अगर इस दौरान कंटेनमेंट एरिया में प्रतिष्ठान खुले पाए गए तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी आखिर ऐसे क्या कारण हैं की लोग घरों से बाहर निकलकर अपने अपने प्रतिष्ठान खोलकर बैठे हुए हैं। कंटेन्मेंट एरिया का कलेक्टर और पुलिस प्रशासन ने निरीक्षण किया।