Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP: नगर निकाय के बाद अब पंचायत चुनाव में फंसा पेच, आयोग ने शिवराज सरकार को लिखा पत्र

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) के आरक्षण प्रक्रिया(Reservation process)  पर हाईकोर्ट (high court) ने रोक लगा दी है। उम्मीद जताई जा रही हैकि नगर निकाय चुनाव से पहले पंचायत चुनाव (panchayat election) कराए जाएंगे। वहीं अब पंचायत चुनाव में भी पेंच फंसता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग (State election commission) ने सरकार को इस मामले में पत्र लिखा है।

दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग शिवराज सरकार को आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने के लिए पत्र लिखा है। इसके बाद मंगलवार को पंचायत विभाग ने पंचायत चुनाव के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं। अपने निर्देश मैं पंचायत विभाग ने अफसरों से जिला, जनपद और पंचायतों में तैयारियां पूरी रखने की बात कही है। इसके साथ ही को गाइड लाइन को पूरा करने का निर्देश दिया है।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi