MP Board: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम, देखें यहां

Kashish Trivedi
Published on -
MP Board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education)ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Diploma in Elementary Education) द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को राहत दी है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल में द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा दी है। अब लॉकडाउन या कोरोना की स्थिति की वजह से अपने गृह जिले में फंसे परीक्षार्थी अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र से परीक्षा दे सकते हैं। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिए है। परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक संचालित की जाएगी।

दरअसल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने कहा कि ऐसे परीक्षार्थी जो कोरोना संक्रमण की वजह से अपने गृह जिले में है। ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित ना हो। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा केंद्र बदलने की सुविधा प्रदान की है। वही मध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी मध्यप्रदेश की जिस भी जिले में रह रहे हों। उस जिले के निकटतम संभागीय मुख्यालय का चयन कर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा 2020 में सम्मिलित हो सकते हैं।

इसके लिए परीक्षार्थी 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक एमपी ऑनलाइन माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

वही परीक्षार्थी इस लिंक पर क्लिक कर टाइम टेबल देख सकते हैं:-

http://mpbse.nic.in/D.El.Ed._Time%20Table_2021.PDF

जिसके अनुसार डीएलएड प्रथम वर्ष के लिए 20 फरवरी 2021 को बचपन एवं बाल विकास, 22 फरवरी 2021 को समसामयिक भारतीय समाज में शिक्षा, 23 फरवरी 2021 को शिक्षा समाज पाठ्यक्रम और शिक्षार्थी, 24 फरवरी 2021 को स्वयं की पहचान, 25 फरवरी 2021 को भाषाई समझ, प्रारंभिक साक्षरता और हिंदी शिक्षण, 26 फरवरी 2021 को गणित शिक्षण प्रारंभिक स्तर 1 और 1 मार्च 2021 को प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News