MP Board: 10वीं-12वीं परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने पर हो रहा विचार, इंदर सिंह परमार ने कही बड़ी बात

mp board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में होने वाली एमपी बोर्ड (MP Board) के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (10th 12th board exam) तिथि को आगे बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। दरअसल मध्यप्रदेश में 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मई 2021 से शुरू होनी है। वही कोरोना (corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन परीक्षाओं की तारीख को आगे बढ़ाने का विचार किया जा रहा है। इस मामले में अंतिम निर्णय समीक्षा बैठक में लिया जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) सभी जिला कलेक्टरों के साथ जिलों की मौजूदा हालत पर बैठक करेंगे। इसके बाद 12 अप्रैल को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा। बता दे कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। जिसके बाद राज्य शासन ने भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बेतूल, खरगोन, रतलाम में 15 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया है। 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi