Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP College: मप्र में इस महीने से खुलेंगे कॉलेज! मंत्री समूह की बैठक में तैयार हुआ प्रस्ताव

MP College

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मध्यप्रदेश में 21 जून से लेकर अब तक रिकॉर्ड वैक्सीनेशन हुए हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड वैक्सीनेशन कायम करने के बाद अपने देश में स्कूल कॉलेज (school college) को खोलने पर सहमति बनती नजर आ रही है। दरअसल बीते दिन हुई बैठक में मध्यप्रदेश में कॉलेज MP College को खोलने पर सहमति के संकेत मिले हैं। माना जा रहा है कि अगस्त महीने से मध्य प्रदेश में कॉलेजों को खोला जा सकता है।

वहीं स्कूल, कॉलेज में एंट्री के लिए शिक्षक सहित विद्यार्थियों को टीके का एक डोज लगवाना अनिवार्य होगा। दरअसल बीते दिन हुए मंत्री समूह की बैठक में कॉलेज स्कूल को खोलने को लेकर सहमति बन गई है हालांकि इस मामले में अंतिम निर्णय CM Shivraj का होगा। मंत्रियों की माने तो कॉलेज खोलने को लेकर बीते दिनों बैठक में प्रेजेंटेशन दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi